Class 6th SST Unit Test-2020
इस मॉक टेस्ट के माध्यम से आप Unit Test ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं, इस मॉक टेस्ट में 5 प्रश्न होंगे। इसमे आपके नाम (Name), विषय Subject), वर्ग (Class), अनुभाग (Section), क्रमांक (Roll Number) और परीक्षा की तिथि date भरनी होगी, उसके बाद आपको प्रश्न के सही उत्तर पर चिन्ह लगा कर Submit करना होगा।
Mock Test के लिए नीचे👇दिये गये लिंक पर क्लिक करें और में भाग लें।
_____________*****_____________
इस Unit Test में 20 प्रश्न होंगे। इसमें आपके नाम (Name), विषय Subject), वर्ग (Class), अनुभाग (Section), क्रमांक (Roll Number) और परीक्षा की तिथि (Date) भरनी होगी, उसके बाद आपको प्रश्न के सही उत्तर पर चिन्ह लगा कर Submit करना होगा। टेस्ट का लिंक निश्चित समय तक उपल्ब्ध रहेगा, टेस्ट के उपरांत लिंक बंद हो जायेगा, इसलिए निश्चित समय के अन्दर ही अपना टेस्ट दे दें।
Unit Test के लिए नीचे👇दिये गये लिंक पर क्लिक करें और में भाग लें।
Click here for Unit Test-SST-Now Closed !
Unit Test 19-09-2020 को सुबह 9 बजे से 09:30 बजे तक होगी। टेस्ट के उपरांत लिंक बंद हो जायेगा, इसलिए निश्चित समय के अन्दर ही अपना टेस्ट दे दें। एक बार से अधिक टेस्ट में भाग लेने पर छात्रा का रिजल्ट कैंसिल माना जायेगा।
.
No comments