Chemistry- 9वीं वर्गे हेतु वस्तुनिष्ठ प्रश्न,क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं (बिहार बोर्ड पर आधारीत ):-1-25
प्रश्न 1.
निम्नलिखित में कौन तत्व नहीं है?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) कोलॉइडल
उत्तर-
(D) कोलॉइडल
प्रश्न 2.
निम्नलिखित में कौन शुद्ध पदार्थ नहीं है?
(A) सोडियम
(B) नावित जल
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) गंगा जल
उत्तर-
(D) गंगा जल
प्रश्न 3.
निम्नलिखित में शुद्ध पदार्थ कौन है?
(A) नावित जल
(B) गंगा जल
(C) समुद जल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) नावित जल
प्रश्न 4.
यौगिक में तत्वों का अनुपात :
(A) निश्चित होता है
(B) अनिश्चित होता है
(C) परिवर्तनशील होता है
(D) इनमें सभी
उत्तर-
(A) निश्चित होता है
प्रश्न 5.
परिक्षिप्त प्रावस्था एवं परिक्षेपण माध्यम से मिलकर बने विलयन को कहा जाता है।
(A) संतृप्त विलयन
(B) असंतृप्त विलयन
(C) अतिसंतृप्त विलयन
(D) कोलाइडल विलयन
उत्तर-
(D) कोलाइडल विलयन
प्रश्न 6.
निम्नलिखित में कौन ‘शुद्ध पदार्थ है?
(A) दूध
(B) रक्त
(C) जल
(D) मिश्रधातु
उत्तर-
(C) जल
प्रश्न 7.
निम्नलिखित में कौन ‘अशुद्ध पदार्थ है?
(A) सोडियम
(B) वायु
(C) हाइड्रोजन
(D) अमोनिया
उत्तर-
(B) वायु
प्रश्न 8.
निम्नलिखित में कौन विलयन है?
(A) साबुन विलयन
(B) लवण विलयन
(C) चॉक जल मिश्रण
(D) स्टार्च विलयन
उत्तर-
(B) लवण विलयन
प्रश्न 9.
निम्नलिखित में कौन निलंबन है?
(A) चीनी विलयन
(B) सोडा जल
(C) मटमैला जल
(D) साबुन जल
उत्तर-
(C) मटमैला जल
प्रश्न 10.
निम्नलिखित में कौन कोलोइड है?
(A) चीनी का शर्बत
(B) पीतल
(C) धुआँ
(D) गोंद
उत्तर-
(D) गोंद
प्रश्न 11.
निम्नलिखित में कौन तत्व?
(A) हवा
(B) ऑक्सीजन
(C) पानी
(D) लवण
उत्तर-
(B) ऑक्सीजन
प्रश्न 12.
निम्नलिखित में कौन यौगिक है?
(A) वायु
(B) ऑक्सीजन
(C) ताँबा
(D) नमक
उत्तर-
(D) नमक
प्रश्न 13.
निम्नलिखित में अधातु कौन है?
(A) जर्मेनियम
(B) सेलेनियम
(C) आयोडीन
(D) टाइटेनियम
उत्तर-
(C) आयोडीन
प्रश्न 14.
तत्व के सूक्ष्मतम कण को क्या कहते हैं?
(A) अणु
(B) परमाणु
(C) यौगिक
(D) आयन
उत्तर-
(B) परमाणु
प्रश्न 15.
एक से अधिक तत्वों के संयोग से क्या बनता है?
(A) यौगिक
(B) मिश्रण
(C) निलंबन
(D) विलयन
उत्तर-
(A) यौगिक
प्रश्न 16.
नमक तथा अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण को पृथक् किया जाता
(A) उर्ध्वपातन द्वारा
(B) सरल आसवन द्वारा
(C) प्रभाजी आसवन द्वारा
(D) क्रिस्टलीकरण द्वारा
उत्तर-
(C) प्रभाजी आसवन द्वारा
प्रश्न 17.
दूध से क्रीम को पृथक् करने के लिए जिस विधि का उपयोग किया जाता है, वह है:
(A) प्रभाजी आसवन
(B) क्रिस्टलीकरण
(C) अपकेन्द्रीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) प्रभाजी आसवन
प्रश्न 18.
रंग वाले घटक (डाई) को नीले अथवा काले रंग की स्याही से पृथक् किया जाता है:
(A) वाष्पीकरण द्वारा
(B) क्रिस्टलीकरण द्वारा
(C) प्रभाजी आसवन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) वाष्पीकरण द्वारा
प्रश्न 19.
दो अघुलनशील द्रवों के मिश्रण को पृथक किया जाता है:
(A) पृथक्कारी कोप द्वारा
(B) प्रभाजी आसवन द्वारा
(C) सरल आसवन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) पृथक्कारी कोप द्वारा
प्रश्न 20.
काली स्याही में उपस्थित डाई को पृथक् किया जाता है:
(A) क्रिस्टलीकरण द्वारा
(B) उर्ध्वपातन द्वारा
(C) क्रोमैटोग्राफी विधि द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) क्रोमैटोग्राफी विधि द्वारा
प्रश्न 21.
दो घुलनशील द्रवों के मिश्रण को पृथक किया जाता है।
(A) सरल आसवन द्वारा
(B) क्रिस्टलीकरण द्वारा
(C) क्रोमैटोग्राफी विधि द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) सरल आसवन द्वारा
प्रश्न 22.
निम्न में कौन शुद्ध पदार्थ है?
(A) आयोडाइज्ड नमक
(B) ग्लूकोज
(C) शुद्ध घी
(D) शुद्ध दूध
उत्तर-
(B) ग्लूकोज
प्रश्न 23.
वैसे पदार्थ को शुद्ध पदार्थ कहते हैं जिसमें:
(A) मिलावट नहीं हो
(B) अशुद्धि नहीं हो
(C) सभी कण समान हो
(D) इनमें सभी
उत्तर-
(C) सभी कण समान हो
प्रश्न 24.
विभिन्न प्रकार कणों से निर्मित पदार्थ को क्या कहते हैं?
(A) तत्व
(B) यौगिक
(C) मिश्रण
(D) द्रव्य
उत्तर-
(B) यौगिक
प्रश्न 25.
निम्न में कौन मिश्रण नहीं है?
(A) कोलॉइड
(B) विलयन
(C) मिश्रधातु
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर-
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
No comments