Physics- 9वीं वर्गे हेतु वस्तुनिष्ठ प्रश्न, ध्वनि (बिहार बोर्ड पर आधारीत ):-1-25
प्रश्न 1.
प्रतिध्वनि का कारण है।
(a) ध्वनि का अपवर्तन
(b) ध्वनि का परावर्तन
(c) ध्वनि का टक्कर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) ध्वनि का परावर्तन
प्रश्न 2.
सितार का तार खींचने से तार में:
(a) अनुप्रस्थ तरंग उत्पन्न होती है
(b) अनुदैर्घ्य तरंग उत्पन्न होती है ।
(c) किसी प्रकार की तरंग नहीं होती है ।
(d) दोनों प्रकार की तरंगें उत्पन्न होती है
उत्तर-
(a) अनुप्रस्थ तरंग उत्पन्न होती है
प्रश्न 3.
शीर्ष और समीप बाले गर्त के बीच की दूरीः
(a) तरंगदैर्ध्य की आधी होती है
(b) तरंगदैर्घ्य के बराबर होती है
(c) तरंगदैर्घ्य के दुगुनी होती है
उत्तर-
(a) तरंगदैर्ध्य की आधी होती है
प्रश्न 4.
एक तरंग के आवृत्ति 100 Hz है। आवर्तकाल का मानः
(a) 0.1 से है
(b) 0.01 से है
(c) 0.001 से. है
(d) 0.0001 से. है
उत्तर-
(b) 0.01 से है
प्रश्न 5.
वायु में ध्वनि-तरंगें :
(a) अनुदैर्घ्य होती है
(b) अनुप्रस्थ होती है
(c) अंशत: अनुप्रस्थ और अंशत: अनुदैर्घ्य होती है
(d) कभी अनुप्रस्थ तथा कभी अनुदैर्घ्य होती है
उत्तर-
(a) अनुदैर्घ्य होती है
प्रश्न 6.
आवृत्ति तथा आवर्तकाल का गुणनफल होता है:
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 8
उत्तर-
(a) 1
प्रश्न 7.
आवृत्ति v तथा तरंगदैर्घ्य 2 वाले तरंग की चाल v दी जाती है, संबंध-
(a) vank n λ से
(b) v = λv से
(c) v = v – λ से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) vank n λ से
प्रश्न 8.
श्रव्यता के पराम से कम आवृत्तियों की तरंगों को कहते हैं:
(a) पराश्रव्य
(b) अवश्रव्य
(c) सोनार
(d) अनुरणन
उत्तर-
(b) अवश्रव्य
प्रश्न 9.
श्रव्यता के परास से अधिक आवृत्तियों की तरंगों को कहते हैं:
(a) अवश्रव्य
(b) ध्वनि का तदंगदैर्घ्य
(c) पराश्रव्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) पराश्रव्य
प्रश्न 10.
आवृत्ति का SI मात्रक है।
(a) हट्न
(b) मीटर
(c) सेकेण्ड
(d) मीटर/सेकेण्ड
उत्तर-
(a) हट्न
प्रश्न 11.
ध्वनि तरंग की आवृत्ति 200 Hz है तो आवर्तकाल है:
(a) 0.005 sec
(b) 0.05 sec
(c) 0.5sec
(d) 0.0005 sec
उत्तर-
(a) 0.005 sec
प्रश्न 12.
किसी ध्वनि तरंग की आवृत्ति 512 Hz है तथा तरंगदैर्घ्य 0.7 m है तो ध्वनि का वेग है
(a) 350 m/sec
(b) 400.2 m/sec
(c) 358.4m/sec
(d) 174.4 m/sec
उत्तर-
(c) 358.4m/sec
प्रश्न 13.
एक शांत जलाशय में कागज की नाव प्लवन कर रही है। अब यदि पत्थर का टुकड़ा फेंक कर पानी में विक्षोभ उत्पन्न किया जाय तो क्या नाव:
(a) आगे बढ़ती जायेगी
(b) पीछे हटती जायेगी
(c) अपने स्थान पर आगे-पीछे करती रहेगी
(d) अपने स्थान पर ऊपर-नीचे करती रहेगी
उत्तर-
(c) अपने स्थान पर आगे-पीछे करती रहेगी
प्रश्न 14.
एक तरंग के आवर्तकाल का मान 0.01 सेकेण्ड है। तरंग की आवृत्ति है:
(a) 10 Hz
(b) 100 Hz
(c) 1000 Hz
(d) 1 Hz
उत्तर-
(b) 100 Hz
प्रश्न 15.
माध्यम A में स्वरित्र द्विभुज 60 सेमी तरंगदैर्ध्य की तरंग उत्पन्न करता है। माध्यम A में तरग का वेग 300 मी/से है। यदि माध्यम B में तरंग का वेग 450 मी/से हो तो स्वरित्र द्विभुज द्वारा माध्यम B में उत्पन्न तरंगों का तरंगदैर्घ्य होगाः
(a) 90 सेमी
(b) 80 सेमी
(c) 100 सेमी
(d) 50 सेमी
उत्तर-
(a) 90 सेमी
प्रश्न 16.
हवा में ध्वनि की चाल C0 और पानी में Cw हो, तो:
(a) C0 < Cw
(b) C0 = Cw
(c) Cw = C0
(d) C0 – 12 Cw
उत्तर-
(c) Cw = C0
प्रश्न 17.
हज मात्रक है।
(a) ऊर्जा है.
(b) आवृत्ति का
(c) आयाम का
(d) आवर्तकाल का
उत्तर-
(b) आवृत्ति का
प्रश्न 18.
अनुप्रस्थ तरंग उत्पन्न हो सकती है।
(a) केवल द्रव में
(b) केवल ठोसों में
(c) केवल द्रव और ठोसों में
(d) ठोस, द्रव और गैस तौनों में
उत्तर-
(b) केवल ठोसों में
प्रश्न 19.
वह तरंग जिसमें संपीडन और विरलन है, क्या है?
(a) अनुप्रस्थ तरंग
(b) अनुदैर्घ्य तरंग
(c) प्रकाश तरंग
(d) जल तरंग
उत्तर-
(b) अनुदैर्घ्य तरंग
प्रश्न 20.
20,000 Hz से अधिक आवृत्ति की ध्वनि को कहते हैं:
(a) अव्य तरंग
(b) पराश्रव्य तरंग
(c) अवश्रव्य तरंग
(d) अनुप्रस्थ तरंग
उत्तर-
(b) पराश्रव्य तरंग
प्रश्न 21.
20 हज से 20000 हर्ट्ज आवृत्ति वाली ध्वनि को कहा जाता है।
(a) अव्य तरंग
(b) पराश्रव्य तरंग
(c) अवश्रव्य तरंग
(d) अनुश्रव्य तरंग
उत्तर-
(a) अव्य तरंग
प्रश्न 22.
ध्वनि है:
(a) यांत्रिक अनुदैर्ध्य तरंग
(b) अनयांत्रिक अनुदैर्घ्य तरंग
(c) यत्रिक अनुप्रस्थ तरंग
(d) अनयांत्रिक अनुप्रस्थ तरंग
उत्तर-
(a) यांत्रिक अनुदैर्ध्य तरंग
प्रश्न 23.
प्रकाश है:
(a) यांत्रिक अनुदैर्घ्य तरंग
(b) अनयांत्रिक अनुदैव्यं तरंग
(c) यांत्रिक अनुप्रस्थ तरंग
(d) अनयांत्रिक अनुप्रस्थ तरंग
उत्तर-
(b) अनयांत्रिक अनुदैव्यं तरंग
प्रश्न 24.
माध्यम की जरूरत नहीं होती है।
(a) ध्वनि के संचरण के लिए
(b) प्रकाश के संचरण के लिए
(c) दोनों के संचरण के लिए
(d) किसी एक के संचरण के लिए
उत्तर-
(b) प्रकाश के संचरण के लिए
प्रश्न 25.
ध्वनि के संचरण की दिशा में 10 cm दूर के दो कण समान गत्यात्मक अवस्था में रहते हैं, ध्वनि का तरंगदैर्घ्य हो सकता है:
(a) 2 cm
(b) 5 cm
(c) 10 cm
(d) सभी
उत्तर-
(d) सभी
No comments