Header Ads

Biology- 9वीं वर्गे हेतु वस्तुनिष्ठ प्रश्न,जीवन की मौलिक इकाई (बिहार बोर्ड पर आधारीत ):-1-25

 

प्रश्न 1.

तारक केन्द्रक का कार्य है।

(a) DNA-संश्लेषण

(b) निर्माण

(c) श्वसन

(d) जनन

उत्तर-

(b) निर्माण

प्रश्न 2.

झिल्लियों से घिरा हुआ कोशिकाद्रव्य में पाया जानेवाला अंगक जिसमें पाचक रसायन या इन्जाइम पाये जाते हैं, कहलाते हैं:

(a) माइटोकॉण्डिया

(b) लाइसोसोम

(c) केन्द्रिका

(d) तारककाय

उत्तर-

(b) लाइसोसोम

 

प्रश्न 3.

पादप कोशिका के चारों तरफ पायी जाने वाली झिल्ली को कहते

(d) सभी

(a) टोनोप्लास्ट

(b) डिक्टियोसोम

(c) प्लाज्मा झिल्ली

(d) कोशिका भित्ति

उत्तर-

(c) प्लाज्मा झिल्ली

 

प्रश्न 4.

पादप और जन्तु कोशिका में प्रमुख अन्तर है।

(a) पोषण सम्बन्धी

(b) गति सम्बन्धी

(c) वृद्धि सम्बन्धी

(d) श्वसन सम्बन्धी

उत्तर-

(a) पोषण सम्बन्धी

 

प्रश्न 5.

निम्न में से किस कोशिका में आकृति निश्चित नहीं होती है?

(a) अमीबा

(b) तंत्रिका कोशिका

(c) श्वेत रक्त कोशिका

(d) सभी

उत्तर-

(d) सभी

 

प्रश्न 6.

सबसे लम्बी कोशिका कौन है?

(a) तंत्रिका कोशिका

(b) लाल रक्त कोशिका

(c) श्वेत रक्त कोशिका

उत्तर-

(a) तंत्रिका कोशिका

 

प्रश्न 7.

निम्न में कौन शेष तीन से मेल नहीं खाता है?

(a) ER

(b) गॉल्गी

(c) प्लास्टिड

(d) लाइसोसोम

उत्तर-

(c) प्लास्टिड

प्रश्न 8.

प्रोकैरियोट में नहीं होता है।

(a) 80 S राइबोसोम

(b) केन्द्रिका

(c) केन्द्रक

(d) सभी

उत्तर-

(d) सभी

 

प्रश्न 9.

कोशिका झिल्ली में नहीं पाये जाते हैं:

(a) आंतरिक प्रोटीन

(b) वसा का स्तर

(c) Cilia

(d) क्रिस्टी

उत्तर-

(d) क्रिस्टी

 

प्रश्न 10.

कोशिका झिल्ली में पाये जाते हैं:

(a) Flegella

(b) डेस्मोसोम

(c) पुररूज्जीवन

(d) सभी

उत्तर-

(d) सभी

 

प्रश्न 11.

तारककाय पाया जाता है:

(a) कोशिकाद्रव्य में

(b) गुणसूत्र में

(c) केन्द्रक में

(d) केन्द्रिका में

उत्तर-

(a) कोशिकाद्रव्य में

 

प्रश्न 12.

इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का अधिकतम आवर्धन है:

(a) 100 X

(b) 1000 X

(c) 20,000 X

(d) 2,00,000 X

उत्तर-

(d) 2,00,000 X

 

प्रश्न 13.

सेल (कोशिका) शब्द की उत्पत्ति से सम्बन्धित वैज्ञानिक का नाम है:

(a) श्लाइडेन और श्वान

(b) वाट्सन और क्रिक

(c) नॉल और रस्का

(d) रॉबर्ट हुक

उत्तर-

(d) रॉबर्ट हुक

प्रश्न 14.

ER जुटा रहता है:

(a) गॉल्गी से

(b) कोशिका झिल्ली से

(c) केन्द्रक झिल्ली से

(d) सभी से

उत्तर-

(d) सभी से

 

प्रश्न 15.

निम्न में किसका विकास पहले हुआ है?

(a) माइटोकॉण्डिया

(b) गोल्गी

(c) केन्द्रक

(d) लाइसोसोम

उत्तर-

(a) माइटोकॉण्डिया

 

प्रश्न 16.

E-F, कणों में ऐसा क्या होता है कि ए.टी.पी. का संश्लेषण होता

(a) प्रोटीन

(b) इलेक्ट्रॉन

(c) प्रोटीन पंप

(d) फ्रेव्स चक्र

उत्तर-

(c) प्रोटीन पंप

 

प्रश्न 17.

em…प्लास्टिड के प्रकार हैं:

(a) क्लोरोप्लास्ट

(b) एल्यूरोप्लास्ट

(c) एमाइलोप्लास्ट

(d) इनमें सभी

उत्तर-

(d) इनमें सभी

 

प्रश्न 18.

प्रोप्लास्टिड रूपांतरित हो सकता है:

(a) क्लोरोप्लास्ट में

(b) क्रोमोप्लास्ट में

(c) ल्यूकोप्लास्ट में

(d) सभी में

उत्तर-

(d) सभी में

 

प्रश्न 19.

केन्द्रक नियंत्रित करता है:

(a) कोशिका के भिन्न कार्यों को

(b) केन्द्रिका संश्लेषण को

(c) आनुवांशिकता को

(d) सभी को

उत्तर-

(d) सभी को

 

प्रश्न 20.

स्तनपायी के लाल रक्त कोशिकाओं में किस अवस्था में केन्द्रक नहीं होता है?

(a) संश्लेषण के समय

(b) परिपक्व होने पर

(c) मरने के समय

(d) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों समय

उत्तर-

(b) परिपक्व होने पर

प्रश्न 21.

कोशिकाओं की सूक्ष्म संरचना किस यंत्र के द्वारा देखी जाती है?

(a) फेज-कंट्रास्ट माइक्रोस्कोप

(b) इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप

(c) माइक्रो-डिसेक्सन

(d) कम्पाउण्ड माइक्रोस्कोप

उत्तर-

(b) इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप

 

प्रश्न 22.

कोशिका सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था?

(a) रॉबर्ट हुक

(b) ल्यूवेन हॉक

(c) जैनसन

(d) स्लीडेन एवं स्वान

उत्तर-

(d) स्लीडेन एवं स्वान

 

प्रश्न 23.

प्रत्येक सजीव कोशिका में निम्नलिखित में कौन निश्चित रूप से पाया जाता है?

(a) सेंट्रोसोम

(b) हरित लवक

(c) माइटोकॉण्ड्यिा

(d) राइबोसोम

उत्तर-

(d) राइबोसोम

 

प्रश्न 24.

अंत:प्रद्वीय जालिका निम्नलिखित में किस क्रिया से सम्बन्धित है?

(a) प्रोटीन निर्माणधीन रूपान्तरण

(b) वसा का निर्माण

(c) अंत:कोशिकीय परिवहन

(d) इनमें से सभी

उत्तर-

(d) इनमें से सभी

 

प्रश्न 25.

इनमें से किस सजीव कोशिका में केन्द्रक नहीं पाया जाता है?

(a) जाइलक वाहिनी कोशिका

(b) सखी कोशिकाएँ

(c) जाइलम पैरेनकाइमा

(d) चालनी कोशिकाएं

उत्तर-

(d) चालनी कोशिकाएं

 

No comments

New Articles

-
Powered by Blogger.