10th Model Set-Science- MCQ-Question-1-20
प्रश्न 1दंत विशेषज्ञ किस दर्पण का उपयोग मरीजों के दाँतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए करता है?
(a) समतल दर्पण(b) अवतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) इनमें से सभी
Answer
Answer: (B)
प्रश्न 2.कौन-सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है?
(a) अवतल लेंस(b) उत्तल लेंस
(c) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (B)
प्रश्न 3.पुतली के साइज को कौन नियंत्रित करता है?
(a) पक्ष्माभी(b) परितारिका
(c) नेत्र लेंस
(d) रेटिना (दृष्टि पटल)
Answer
Answer: (D)
प्रश्न 4.किसी दृष्टि दोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंसों से बने द्विफोकसी लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है?
(a) निकट दृष्टि दोष(b) दीर्घ-दृष्टि दोष
(c) जरा-दूर दृष्टिता
(d) मोतियाबिंद
Answer
Answer: (C)
प्रश्न 5.एक प्रयोग में अवतल दर्पण द्वारा किसी बिंब का प्रतिबिंब एक पर्दे पर प्राप्त किया जाता है । दर्पण की फोकस दूरी को निर्धारित करने के लिए प्रयोगकर्ता को मापने की जरूरत है
(a) दर्पण तथा पर्दा के बीच की दूरी को(b) दर्पण तथा बिंब के बीच की दूरी को
(c) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (B)
प्रश्न 6.शब्दकोष के छोटे अक्षरों को पढ़ने के लिए किस लेंस का उपयोग करना पसंद करेंगे?
(a) 50 cm फोकस दूरी का उत्तल लेंस(b) 50 cm फोकस दूरी का अवतल लेंस
(c) 5 cm फोकस दूरी का उत्तल लेंस
(d) 5 cm फोकस दूरी का अवतल लेंस
Answer
Answer: (A)
प्रश्न 7.निम्नलिखित में से कौन विद्युत विभवान्तर का SI मात्रक है?
(a) वोल्ट(b) ओम
(c) वोल्ट प्रति कूलॉम
(d) ऐम्पियर
Answer
Answer: (A)
प्रश्न 8.लघुपथन (शार्ट सर्किट) के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान
(a) बहुत कम हो जाता है(b) परिवर्तित नहीं होता है
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(d) निरंतर परिवर्तित होता है
Answer
Answer: (C)
प्रश्न 9.पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण (अल्फा कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण की ओर(b) पूर्व की ओर
(c) अधोमुखी
(d) उपरिमुखी
Answer
Answer: (A)
प्रश्न 10.ताँबे के तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात् परिवर्तन होता है
(a) दो(b) एक
(c) आधे
(d) चौथाई
Answer
Answer: (D)
प्रश्न 11.किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र
(a) शून्य होता है(b) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है
(c) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है
(d) सभी बिन्दुओं पर समान होता है
Answer
Answer: (C)
प्रश्न 12.सौर कुकर के लिए कौन-सा दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त होता है?
(a) समतल दर्पण(b) उत्तल दर्पण
(c) अवतल दर्पण
(d) इनमें सभी
Answer
Answer: (C)
प्रश्न 13.‘चिपको आंदोलन’ का मुख्य उद्देश्य संरक्षित करना था
(a) मिट्टी को(b) वृक्षों को
(c) जल को
(d) बिजली को
Answer
Answer: (B)
प्रश्न 14.निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है?
(a) Ca(HCO3)2(b) Ca(OH)2
(c) Na(OH)
(d) Na(HCO3)
Answer
Answer: (B)
प्रश्न 15.Na2SO4(aq) + BaCl2 (aq) → BaSO4(S) + 2NaCl(aq)
(a) संयोजन अभिक्रिया(b) वियोजन अभिक्रिया
(c) द्वि विस्थापन अभिक्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (C)
प्रश्न 16.निम्नलिखित में से कौन-सा बुझा हुआ चूना है?
(a) CaO(b) Ca(OH)2
(c) CaCO3
(d) Ca
Answer
Answer: (A)
प्रश्न 17.लवण Na2CO3 का जलीय विलयन का pH है
(a) 7(b) 7 से अधिक
(c) 7 से कम
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (B)
प्रश्न 18.‘बॉक्साइट’ किस धातु का महत्त्वपूर्ण अयस्क है?
(a) ताँबा(b) जस्ता
(c) एल्युमिनियम
(d) लोहा
Answer
Answer: (A)
प्रश्न 19.लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ायी जाती है ?
(a) ताँबा(b) चाँदी
(c) सोना
(d) जिंक
Answer
Answer: (D)
प्रश्न 20.किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ (Plaster of Paris) प्राप्त किया जा सकता है?
(a) विरंजक चूर्ण(b) जिप्सम
(c) चूना पत्थर
(d) कच्चा चूना
Answer
Answer: (B)
No comments