Header Ads

Biology- 9वीं वर्गे हेतु वस्तुनिष्ठ प्रश्न,जीवन की मौलिक इकाई (बिहार बोर्ड पर आधारीत ):-26-50


 

प्रश्न 26.

समुद्र का जल, समुद्री जन्तुओं के तुलना में होता है:

(a) हाइपरटोनिक

(b) हाइपोटोनिक

(c) आइसोटोनिक

(d)’a’ एवं

उत्तर-

(a) हाइपरटोनिक

प्रश्न 27.

………..में/पर वसा का संश्लेषण होता है ।

(a) ER

(b) SER

(c) RER

(d) लाइसोसोम

उत्तर-

(b) SER

प्रश्न 28.

इनमें कौन चयनात्मक पारगम्य झिल्ली है?

(a) केन्द्रक झिल्ली

(b) कोशिका झिल्ली

(c) टोनोप्लास्ट

(d) कोशिका भिति

उत्तर-

(b) कोशिका झिल्ली

प्रश्न 29.

निम्नलिखित कोशिकांगों में किसे आत्मघाती थैलीकहते हैं?

(a) लाइसोसोम

(b) माइटोकॉण्डिया

(c) टोनोप्लास्ट

(d) अंत:प्रदव्यी जालिका

उत्तर-

(a) लाइसोसोम

प्रश्न 30.

पौधों में गैसों का आदान-प्रदान किस क्रिया द्वारा होता है?

(a) परासरण

(b) विसरण

(c) संकुचन

(d) वाष्पोत्सर्जन

उत्तर-

(b) विसरण

प्रश्न 31.

जब किसी जीवित कोशिका को अतिपरासरी विलयन में डाला जाए तो क्या होगा?

(a) कोशिका फूल जाएगी

(b) कोशिका संकुचित हो जाएगी

(c) कोशिका जैसी की तैसी रहेगी

(d) इनमें से कुछ नहीं होगा

उत्तर-

(b) कोशिका संकुचित हो जाएगी

प्रश्न 32.

पौधे के मूल द्वारा जल का अवशोषण किस क्रिया द्वारा होता है?

(a) विसरण

(b) परासरण

(c) एंडोसाइटोसिस

(d) संकुचन

उत्तर-

(b) परासरण

प्रश्न 33.

निम्नलिखित में कौन-सा गुण प्लाज्मा झिल्ली में पाया जाता है?

(a) अति अपारगम्यता

(b) अपारगम्यता

(c) चयनित या अर्धपारगम्यता

(d) कभी पूर्ण पारगम्यता तो कभी अपारगम्यता

उत्तर-

(c) चयनित या अर्धपारगम्यता

प्रश्न 34.

माइक्रोकॉण्ड्यिा की आंतरिक झिल्ली मुड़कर कैसे रचना का

निर्माण करती है?

(a) थाइलाकॉइड

(b) सिस्टरनी

(c) क्रिस्टी

(d) ग्राना

उत्तर-

(c) क्रिस्टी

प्रश्न 35.

इनमें से कौनआत्महत्या की थैलीकहलाता है?

(a) लाइसोसोम

(b) परऑक्सीसोम

(c) राइबोसोम

(d) स्फेरोसोम

उत्तर-

(a) लाइसोसोम

प्रश्न 36.

इनमें से किसमें डी.एन.ए. पाया जाता है?

(a) केन्द्रक/गुणसूत्र

(b) माइटोकॉण्डिया

(c) क्लोरोप्लास्ट

(d) इनमें से सभी में

उत्तर-

(d) इनमें से सभी में

प्रश्न 37.

इनमें से किससे गुणसूत्रों का निर्माण होता है?

(a) डी.एन.ए.

(b) आर.एन.ए.

(c) प्रोटीन

(d) डी.एन.ए. एवं प्रोटीन

उत्तर-

(d) डी.एन.ए. एवं प्रोटीन

प्रश्न 38.

किसकी उत्पत्ति सबसे बाद में हुई है?

(a) कोशिका झिल्ली

(b) केन्द्रक झिल्ली

(c) DNA

(d) RNA

उत्तर-

(b) केन्द्रक झिल्ली

प्रश्न 39.

किसकी उत्पत्ति सबसे पहले हुई है?

(a) बैक्टीरिया

(b) अमीबा

(c) पारामीसियम

(d) वायरस

उत्तर-

(d) वायरस

प्रश्न 40.

मनुष्य के गैमीट्स (शुक्राणु या अण्डे) में कितने गुणसूत्र होते हैं?

(a) बाइस

(b) तेइस

(c) बाइस जोड़ा

(d) तेइस जोड़ा

उत्तर-

(d) तेइस जोड़ा

प्रश्न 41.

प्रोकैरियोटिक कोशिका में कौन कोशिकांग पाया जाता है?

(a) केन्द्रक

(b) राइबोसोम

(c) सेंट्रोसोम

(d) लाइसोसोम

उत्तर-

(b) राइबोसोम

प्रश्न 42.

इनमें से किसेऊर्जा निर्माण का केन्द्रकहा जाता है?

(a) केन्द्रक

(b) माइटोकॉण्ड्रिया

(c) हरित लवक

(d) राइबोसोम

उत्तर-

(b) माइटोकॉण्ड्रिया

प्रश्न 43.

इनमें से कौन प्रोटीन निर्माण का केन्द्र है?

(a) माइटोकॉण्डिया

(b) क्लोरोप्लास्ट

(c) राइबोसोम

(d) लाइसोसोम

उत्तर-

(c) राइबोसोम

प्रश्न 44.

माइटोकॉण्डिया को बायोप्लास्ट के रूप में किसने चर्चा की थी?

(a) बेंडा

(b) अल्टमैन

(d) वर्चा

उत्तर-

(a) बेंडा

प्रश्न 45.

किसने बतलाया था कि पीढ़ी दर पीढ़ी गुणों को होने का कार्य जीन द्वारा होता है?

(a) जोहानसेन

(b) बेडा

(c) फ्लेमिंग

(d) वर्चा

उत्तर-

(a) जोहानसेन

प्रश्न 46.

……..बहुकोशिकीय नहीं है:

(a) अमीबा

(b) मलेरिया परजीवी

(c) काला ज्वर परजीवी

(d) सभी

उत्तर-

(d) सभी

प्रश्न 47.

कोशिका की वृद्धि किसके द्वारा नियंत्रित होती है?

(a) कोशिका झिल्ली

(b) गॉल्जी उपकरण

(c) केन्द्रक

(d) माइटोकॉण्ड्यिा

उत्तर-

(c) केन्द्रक

प्रश्न 48.

कोशिकाभित्ति होती है।

(a) अर्द्धपारगम्य

(b) पारगम्य

(c) चयनात्मक पारगम्य

(d) इनमें सभी

उत्तर-

(b) पारगम्य

प्रश्न 49.

कोशिका में राइबोसोम की अनुपस्थिति में कौन-सा कार्य संपादित नहीं होगा?

(a) श्वसन

(b) उत्सर्जन

(c) प्रोटीन-संश्लेषण

(d) कार्बोहाइड्रेट-संश्लेषण

उत्तर-

(c) प्रोटीन-संश्लेषण

प्रश्न 50.

जन्तु कोशिका के सबसे बाहरी घेरे को कहते हैं:

(a) कोशिकाभिा

(b) कोशिका झिल्ली

(c) टोनोप्लास्ट

(d) केन्द्रझिल्ली

उत्तर-

(b) कोशिका झिल्ली

No comments

New Articles

-
Powered by Blogger.