Header Ads

Class-12- Accountancy-MCQ on गैर-लाभकारी संगठनों / गैर-व्यापारिक संस्थाओं का लेखांकन-01-20

 

प्रश्न 1.
आय-व्यय खाता होता है :
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र खाता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) नाममात्र खाता

प्रश्न 2.

एक क्लब द्वारा प्राप्त आजीवन सदस्यता शुल्क को दिखाया जाता है :
(A) आय-व्यय खाते में
(B) आर्थिक चिट्ठा में
(C) प्राप्ति और भुगतान खाते में
(D) इनमें से किसी में भी नहीं
उत्तर-
(B) आर्थिक चिट्ठा में

प्रश्न 3.
प्राप्ति और भुगतान खाता है :
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र खाता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) वास्तविक खाता

प्रश्न 4.
आय-व्यय खाता बनाया जाता है :
(A) व्यावसायिक संस्थान द्वारा
(B) औद्योगिक संस्थान द्वारा
(C) लाभ न कमाने वाली संस्था द्वारा
(D) सभी संस्थानों द्वारा
उत्तर-
(C) लाभ न कमाने वाली संस्था द्वारा

प्रश्न 5.
सचिव को मानदेय का भुगतान है :
(A) पूँजीगत व्यय
(B) आयगत व्यय
(C) आय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) आयगत व्यय

प्रश्न 6.

बकाया चन्दा है :
(A) आय
(B) सम्पत्ति
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) (A) एवं (B) दोनों

प्रश्न 7.
वसीयत को मानना चाहिए:
(A) दायित्व
(B) आयगत प्राप्ति
(C) आय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) दायित्व

प्रश्न 8.
गैर-व्यापारिक संस्थाओं में देयताओं पर परिसम्पत्तियों के आधिक्यको कहते हैं :
(A) पूँजी निधि
(B) पूँजी
(C) लाभ
(D) शुद्ध लाभ
उत्तर-
(A) पूँजी निधि

प्रश्न 9.
एक गैर-व्यापारिक संस्था के लिए मानदेय का भुगतान होता है :
(A) आय
(B) परिसम्पत्ति
(C) व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) व्यय

प्रश्न 10.
यदि स्पष्टतया कुछ न दिया हो, तो प्रवेश शुल्क को माना जाता है :
(A) पूँजीगत प्राप्ति
(B) आयगत आय
(C) देयता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) आयगत आय

प्रश्न 11.
विशिष्ट दान है :
(A) पूँजीगत प्राप्ति
(B) आयगत प्राप्ति
(C) सम्पत्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) पूँजीगत प्राप्ति

प्रश्न 12.

आय-व्यय खाता में लिखे जाते हैं लेन-देन दर्ज करने के लिए :
(A) केवल पूँजीगत प्रकृति
(B) केवल आयगत प्रकृति
(C) (A) एवं (B) दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) केवल आयगत प्रकृति

प्रश्न 13.
एक क्लब द्वारा प्राप्त आजीवन सदस्यता शुल्क है :
(A) आयगत प्राप्ति
(B) पूँजीगत प्राप्ति
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) पूँजीगत प्राप्ति

प्रश्न 14.
पंजी पूँजीगत प्रकृति की सभी प्राप्तियाँ दिखाई जाती हैं :
(A) आय-व्यय खाता में
(B) स्थिति-विवरण में
(C) लाभ-हानि खाता में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) स्थिति-विवरण में

प्रश्न 15.
आयगत प्रकृति की सभी मदें दिखाई जाती हैं :
(A) आय-व्यय खाता में
(B) स्थिति विवरण में
(C) (A) तथा (B) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) आय-व्यय खाता में

प्रश्न 16.
निम्न में से कौन लाभ न कमाने वाली संस्था नहीं है :
(A) महाविद्यालय
(B) खेलकूद क्लब
(C) मारुति उद्योग
(D) हॉस्पीटल ।
उत्तर-
(C) मारुति उद्योग

प्रश्न 17.
एक क्लब द्वारा प्राप्त अग्रिम चन्दे को चिट्ठे के………..पक्ष में दिखाया जाता है :
(A) सम्पत्ति पक्ष
(B) दायित्व पक्ष
(C) डेबिट पक्ष
(D) क्रेडिट पक्ष
उत्तर-
(B) दायित्व पक्ष

प्रश्न 18.
निम्न में से कौन आय नहीं है ?
(A) चन्दा
(B) दान
(C) टिकट की बिक्री
(D) एण्डोमेण्ट निधि
उत्तर-
(D) एण्डोमेण्ट निधि

प्रश्न 19.

गैर-व्यापारिक संस्थान में अधिक लेन-देन होते हैं :
(A) नकद
(B) उधार
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) नकद

प्रश्न 20.
लाभ न कमाने वाली संस्था का मुख्य उद्देश्य होता है :
(A) लाभ कमाना
(B) समाज की सेवा करना
(C) लाभ-हानि खाता तैयार करना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(B) समाज की सेवा करना

No comments

New Articles

-
Powered by Blogger.