Header Ads

Class-12- -Economics-MCQ on उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत-01-30

 

प्रश्न 1.
उपयोगिता का गणनवाचक सिद्धान्त निम्न में किसने प्रस्तुत किया ?
(A) मार्शल
(B) पीगू
(C) हिक्स
(D) सैम्युल्सन
उत्तर-
(A) मार्शल

प्रश्न 2.

उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किया जाता है :
(A) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में
(B) आय विश्लेषण में
(C) समष्टि अर्थशास्त्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में

प्रश्न 3.
निम्न में कौन-सा कथन सही है ?
(A) उपयोगिता का अर्थ आवश्यकता की सन्तुष्टि शक्ति है ।
(B) उपयोगिता इच्छा की तीव्रता का फलन है ।
(C) वस्तु के उपभोग की इच्छा उपयोगिता को जन्म देती है ।
(D) इनमें से सभी ।
उत्तर-
(D) इनमें से सभी ।

प्रश्न 4.
गोसेन का प्रथम नियम निम्न में कौन-सा है ?
(A) माँग का नियम
(B) सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम
(C) समसीमान्त उपयोगिता नियम
(D) उपभोक्ता की बचत
उत्तर-
(B) सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम

प्रश्न 5.

उपयोगिता की निम्न में कौन-सी विशेषताएँ हैं ?
(A) उपयोगिता एक मनोवैज्ञानिक धारणा है ।
(B) उपयोगिता व्यक्तिपरक होती है ।
(C) उपयोगिता का विचार सापेक्षिक है ।
(D) इनमें से सभी ।
उत्तर-
(D) इनमें से सभी ।

प्रश्न 6.
सीमान्त उपयोगिता कैसे निकालते हैं ?
\((A) \frac{\Delta \mathrm{TU}}{\Delta \mathrm{Q}}
(B) \frac{\Delta M U}{\Delta Q}
(C) \frac{\Delta Q}{\Delta T U}
(D) \frac{\Delta Q}{\Delta M U}\)
उत्तर-
\((A) \frac{\Delta \mathrm{TU}}{\Delta \mathrm{Q}}\)

प्रश्न 7.

जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है, तब सीमान्त उपयोगिता :
(A) धनात्मक होती है ।
(B) ऋणात्मक होती है ।
(C) शून्य होती है।
(D) इनमें से तीनों दशाएँ ।
उत्तर-
(C) शून्य होती है।

प्रश्न 8.
निम्न में कौन-सा कथन सही है ?
(A) जब तक सीमान्त उपयोगिता धनात्मक है, तब तक कुल उपयोगिता बढ़ती है ।
(B) जब सीमान्त उपयोगिता शून्य हो जाती है, तब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है ।
(C) जब सीमान्त उपयोगिता ऋणात्मक होती है, तब कुल उपयोगिता घटने लगती है ।
(D) इनमें से सभी ।
उत्तर-
(D) इनमें से सभी ।

प्रश्न 9.
सम-सीमान्त उपयोगिता नियम के विचार के मूल प्रतिपादक कौन थे ?
(A) मार्शल
(B) रैगनर फ्रिश
(C) गोसेन
(D) जे. एस. मिल
उत्तर-
(C) गोसेन

प्रश्न 10.
उदासीनता वक्र होता है :
(A) मूल बिन्दु की ओर उन्नतोदर
(B) मूल बिन्दु की ओर अवनतोदर
(C) (A) एवं (B) दोनों सत्य
(D) इनमें से सभी असत्य
उत्तर-
(A) मूल बिन्दु की ओर उन्नतोदर

प्रश्न 11.

किसी वस्तु में मानवीय आवश्कताओं की पूर्ति की क्षमता को कहते हैं :
(A) उत्पादकता
(B) सन्तुष्टि
(C) उपयोगिता
(D) लाभदायकता
उत्तर-
(C) उपयोगिता

प्रश्न 12.
कीमत या बजट रेखा की ढाल होती है :
\((A) -\frac{P x}{P y}
(B) -\frac{P y}{P x}
(C) +\frac{P x}{P y}
(D) +\frac{P y}{P x}\)
उत्तर-
\((A) -\frac{P x}{P y}\)

प्रश्न 13.
उपयोगिता का सम्बन्ध होता है :
(A) लाभदायकता से
(B) नैतिकता से
(C) मानव आवश्यकताओं की पूर्ति से
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 14.
उपयोगिता की माप की जा सकती है :
(A) मुद्रा के द्वारा
(B) वस्तुओं के विनिमय द्वारा
(C) वस्तु के वजन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) मुद्रा के द्वारा

प्रश्न 15.

समंसीमान्त उपयोगिता नियम को कहा जाता है :
(A) उपयोगिता वृद्धि नियम
(B) उपयोगिता ह्रास नियम
(C) प्रतिस्थापन का नियम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) प्रतिस्थापन का नियम

प्रश्न 16.
तटस्थता वक्र का झुकाव होता है :
(A) दायें से वायें
(B) बायें से दायें
(C) (A) एवं
(B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) बायें से दायें

प्रश्न 17.
एक वस्तु की सभी इकाइयों से प्राप्त होने वाली उपयोगिता के योग को क्या कहते हैं ?
(A) सीमान्त उपयोगिता
(B) कुल उपयोगिता
(C) अधिकतम सन्तुष्टि
(D) अतिरिक्त उपयोगिता
उत्तर-
(B) कुल उपयोगिता

प्रश्न 18.
उपयोगिता का क्रमवाचक सिद्धान्त किसने दिया ?
(A) मार्शल
(B) पीगू
(C) हिक्स एवं एलन
(D) रिकार्डो
उत्तर-
(C) हिक्स एवं एलन

प्रश्न 19.

सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम के मूल प्रतिपादक हैं :
(A) गोसन
(B) एडम स्मिथ
(C) चैपमैन
(D) हिक्स
उत्तर-
(A) गोसन

प्रश्न 20.
उपभोक्ता का सन्तुलन उस बिन्दु पर होता है जब :
(A) सीमान्त उपयोगिता = मूल्य
(B) सीमान्त उपयोगिता < मूल्य (C) सीमान्त उपयोगिता > मूल्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) सीमान्त उपयोगिता = मूल्य

प्रश्न 21.
किसी वस्तु की मानवीय आवश्यकता को सन्तुष्ट करने की क्षमता है –
(A) उपभोग
(B) उपयोगिता
(C) गुण.
(D) रुचि
उत्तर-
(B) उपयोगिता

प्रश्न 22.
उपभोक्ता की सर्वाधिक सन्तुष्टि के लिए
(A) वस्तु की सीमान्त उपयोगिता उसके मूल्य के समान होनी चाहिए
(B) वस्तु की सीमान्त उपयोगिता उसके मूल्य से अधिक होनी चाहिए
(C) सीमान्त उपयोगिता और मूल्य का कोई सम्बन्ध नहीं है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) वस्तु की सीमान्त उपयोगिता उसके मूल्य के समान होनी चाहिए

प्रश्न 23.

जब सीमान्त उपयोगिता ऋणात्मक होती है, तब कुल उपयोगिता
(A) अधिकतम हो है
(B) घटने लगती है
(C) घटती दर से बढ़ती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) घटने लगती है

प्रश्न 24.
समसीमान्त उपयोगिता नियम के अनुसार उपभोक्ता के सन्तुलन की शर्त है –
\((A) \frac{\mathrm{MU}_{\mathrm{A}}}{\mathrm{P}_{\mathrm{A}}}=\frac{\mathrm{MU}_{\mathrm{B}}}{\mathrm{P}_{\mathrm{B}}}
(B) \frac{M U_{A}}{M U_{B}}=\frac{P_{A}}{P_{B}}\)
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) अपरिभाषित है 1
उत्तर-
(C) (A) तथा (B) दोनों

प्रश्न 25.
मार्शल के अनुसार किसी वस्तु की उपयोगिता को
(A) मुद्रा में मापा जा सकता है
(B) मुद्रा में नहीं मापा जा सकता है
(C) संख्यात्मक रूप में मापा जा सकता है
(D) (A) तथा (C) दोनों |
उत्तर-
(D) (A) तथा (C) दोनों |

प्रश्न 26.
माँग में कौन-सा तत्व निहित होना आवश्यक है ?
(A) वस्तु की इच्छा
(B) एक निश्चित मूल्य
(C) साधन व्यय करने की तत्परता
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 27.

माँग वक्र की समान्यतः ढाल होती है :
(A) बाएँ से दाएँ ऊपर की ओर
(B) बाएँ से दाएँ नीचे की ओर
(C) X-अक्ष से समानान्तर
(D) Y-अक्ष से समानान्तर
उत्तर-
(B) बाएँ से दाएँ नीचे की ओर

प्रश्न 28.
किसी प्रकार की वस्तुओं के मूल्य में कमी होने से माँग में वृद्धि नहीं होती ?
(A) अनिवार्य वस्तुएँ
(B) आरामदायक वस्तुएँ
(C) विलासिता वस्तुएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) अनिवार्य वस्तुएँ

प्रश्न 29.
माँग को प्रभावित करने वाले तत्व निम्नलिखित में कौन-से हैं ?
(A) कीमत
(B) आय में परिवर्तन
(C) उपभोक्ता की रुचि
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 30.
ऐसी वस्तुएँ जिनका एक-दूसरे के बदले में प्रयोग किया जाता है, कहलाती हैं :
(A) पूरक वस्तुएँ
(B) स्थानापन्न वस्तुएँ
(C) आरामदायक वस्तुएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) स्थानापन्न वस्तुएँ

No comments

New Articles

-
Powered by Blogger.