Mock Test (Practice) for 1st Term Exam-2020
Mock Test (Practice)
for 1st Term Exam-2020: Class-6 to 10 & 12
Dear Students,
यह मॉक टेस्ट, आपके 1st टर्म के परीक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है,
इस
मॉक टेस्ट का उद्देश्य छात्राओं
को 1st Term परीक्षा का प्रैक्टिस कराना मात्र है। इस मॉक टेस्ट पैटर्न के आधार पर ही लगभग 1st Term-2020 की
परीक्षा आयोजित होगी। इस मॉक टेस्ट का मार्क्स आपके रिजल्ट में नहीं जोड़ा जायेगा।
निम्नांकित सूचनाओं को ठीक तरह से भरें-
1. छात्राएँ अपना ईमेल आइडी लिखें
2. छात्राएँ अपना नाम (Name) लिखें
3. छात्राएँ अपना वर्ग (Class) लिखें
4. छात्राएँ अपना सेक्सन (Section-6-10 वर्ग हेतु), या संकाय (Faculty-12 वर्ग हेतु) लिखें
5. छात्राएँ अपना क्रमांक (Roll Number) लिखें
6. परीक्षा की तिथि date लिखें।
उपरोक्त सूचना भरने के बाद,
आपको दिये गये प्रश्न के सही उत्तर पर चिन्ह लगा कर Submit करना होगा।
Submit करने के बाद थोड़ा wait करें, आपको Confirmation का मैसेज मिल जायेगा।
निम्नांकित सूचनाओं को ठीक तरह से भरें-
1. छात्राएँ अपना ईमेल आइडी लिखें
Submit करने के बाद थोड़ा wait करें, आपको Confirmation का मैसेज मिल जायेगा।
नोट: एक बार Submit करने के बाद आप दोबारा परीक्षा में भाग नहीं ले सकतीं। इसलिए Submit करने से पहले ध्यानपूर्वक जाँच कर लें।
मॉक टेस्ट में भाग लेने के लिए निचे 👇दिये गये लिंक पर क्लिक करें और टेस्ट में भाग लें-
Click here for मॉक टेस्ट Now Closed
_____________******_______________
यह मॉक टेस्ट 21/09/2020 को 9 बजे सुबह से 12 बजे सुबह तक होगा। टेस्ट का लिंक निश्चित समय तक उपल्ब्ध रहेगा, टेस्ट के उपरांत लिंक बंद हो जायेगा, इसलिए निश्चित समय के अन्दर ही अपना टेस्ट दे दें।
Very good step sir g
ReplyDeleteMoc test
ReplyDeleteAnkita Raj
ReplyDeleteSister Rekha, Maths me bhut kam time Diya gya , this is not right.
ReplyDelete